मधुबनी, जनवरी 14 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर में ग्रामीण क्रिकेट की गूंज एक बार फिर 26 जनवरी 2026 से गूंजेगी। मझौरा प्रीमियर लीग (एमपीएल) सीजन-3 का शुभारंभ 26 जनवरी से होगा और फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा। लगातार दो सीजन की अपार सफलता के बाद तीसरे सीजन की घोषणा से ही खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहर के निजी होटल सभागार में आयोजक व प्रायोजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टूर्नामेंट की औपचारिक घोषणा की। आयोजकों ने बताया कि यह टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर आयोजित होगा। टीम गठन के लिए 7 4 का फार्मूला लागू रहेगा, जिसमें प्रखंड के सात खिलाड़ी अनिवार्य होंगे, जबकि चार खिलाड़ी बाहर से लिए जा सकेंगे। टीमों की बोली भी लगाई जा रही है। प्रायोजक द्वारा टीम के मनपसंद खिलाड़ी की नीलामी की जा रही है ताकि टीम मज...