पटना, जनवरी 25 -- पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक किसी भी दिशा से गांधी मैदान की ओर सामान्य और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि एंबुलेंस, अग्निशमन और अन्य आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक का मार्ग केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के काफिले के लिए आरक्षित रहेगा। 26 जनवरी को डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान (चिल्ड्रन पार्क) तक सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड की ओर जाने पर भी रोक रहेगी। बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी...