श्रावस्ती, जनवरी 16 -- श्रावस्ती। ब्लाक संसाधन केंद्र जमुनहा में शुक्रवार को प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एबीएसए जमुनहा राज किशोर ने की। बैठक में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित कंपोजिट विद्यालय के प्रधान शिक्षक शामिल हुए। बैठक में नौ से 14 आयुवर्ग के अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं की संख्या, निर्धारित प्रारूप पर विवरण, विद्यालयों में अख़बार का वचान, पुस्तकालय को सक्रिय करने, 26 जनवरी तक स्कूलों की रंगाई पुताई पूरा करने व 19 बिन्दुओं के पैरा मोटर्स अभिभावकों के नाट सिडेड खाता विवरण, मरम्मत, शौचालय स्वच्छता आदि के बारे में बताया गया है। बैठक में अकबाल अहमद शाह, वीरेंद्र मिश्रा, अलोक गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मुनववर मिर्जा, बृजेश वर्मा, रफत जहां, फिरोज अहमद इरशाद अहमद, जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...