एक संवाददाता, दिसम्बर 9 -- BPSC TRE 4 Exam Notification Date: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तहत होने वाली चौथे चरण की शिक्षक बहाली को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीपीएससी टीरआई 4 का नोटिफिकेशन 26 जनवरी 2026 तक प्रकाशित किया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को दी। मंत्री ने यह भी बताया कि चौथे चरण में बिहार में शिक्षकों के कितने पदों पर बहाली की जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार गुरुवार को गोपालगंज जिले के भोरे पहुंचे। इस दौरान वे गंडक परिसर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सरकारी स्कूल में शिक्षकों के पदों को भर्ती का अपडेट दिया। मंत्री ने कहा कि चौथे चरण की शिक्षक बहाली यानी BPSC TRE 4 में प्राथमिक, मध्य विद्यालय और प्लस-टू स्तर पर लगभग 27,00...