जमुई, जनवरी 29 -- 26 जनवरी को हुई गोलीबारी की घटना का संज्ञान लेने अलीगंज पहुचे एसपी 26 जनवरी को हुई गोलीबारी की घटना का संज्ञान लेने अलीगंज पहुचे एसपी जमुई फोटो-34 : गोलीबारी घटना का जानकारी लेने अलीगंज पहुंचे एसपी अलीगंज, निज संवाददाता अलीगंज बाजार में रविवार 26 जनवरी को दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना की जानकारी लेने जमुई एस पी मदन कुमार आनंद अलीगंज पहुचे। उन्होंने घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगो से जानकारी ली, तथा पीड़ित दुकानदार से मिलकर घटना के सम्बंध में जानकारी ली तथा हर सम्भव सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वाशन दिया। विदित हो कि 26 जनवरी को अलीगंज में पेंट व्यवसायी संजय कुमार द्वारा रंगदारी नही देने को लेकर गोली चलाई गई थी, दुकानदार संजय कुमार में बताया कि सोनखार गांव के मनजीत सिंह एवम उसके सहयोगियों द्वारा एक वर्ष से हमसे रंगदारी की मा...