बलरामपुर, अगस्त 3 -- मौसम की मार जिले में 60 मिलीमीटर हुई बारिश ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, सबसे अधिक श्रीदत्तगंज ब्लाक में हुई वर्षा बारिश से फसलों मिली संजीवनी, वर्षा के बाद लगातार बढ़ रहा राप्ती नदी का जलस्तर लोग हुए सतर्क बलरामपुर, संवाददाता। जिले में पिछले 26 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इस साल में शनिवार से रविवार तक सबसे अधिक बरसात होने से एक ओर जहां तापमान में गिरावट आयी है वहीं आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार अपरान्ह तीन बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश रविवार देर शाम तक रुक रुक कर होती रही। लगातार हो रही बरसात से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र की गलियों में जलभराव होने से लोगों को खासा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो जिले भर में 60 एमएम की वर्षा रिकार्ड की गई है। वहीं विभाग छह अगस्त तक बारिश होते रहने की बात ...