जमशेदपुर, मई 31 -- एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी का है मामला जमशेदपुर, वरीय संवाददाता एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती महिला को 26 घंटे बाद भी कोई सीनियर डॉक्टर देखने नहीं आया और ऐसे में महिला की बेहतर इलाज के बिना मौत हो गई। 27 वर्षीय छवि कुम्भकार को चक्कर और पेट दर्ज की शिकायत को लेकर पहले सरायकेला अस्पताल में 30 मई को भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें उसी दिन एमजीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को लेकर 30 मई की सुबह दस बजे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराए उस समय एक जूनियर डॉक्टर ने मरीज को देखा। उसके बाद रात में एक जूनियर डॉक्टर ने देखा। 31 मई को भी सुबह एक जूनियर डॉक्टर ने देखा और बताया कि सूगर 500 से अधिक है। हालत ठीक नहीं है। दोपहर 12 बजे महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि करीब 26 घंटे मरीज के रहने के बाद एक...