मथुरा, अक्टूबर 23 -- वृंदावन रोड-अझई रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर नंबर 1408/8 पर मंगलवार की रात को मालगाड़ी के पटरी से उतरने से क्षतिग्रस्त हुए अप रूट पर 26 घंटे बाद रेल यातायात सुचारू हो गया। ठीक हुए अप और डाउन रूट पर 10 की गति का कॉशन लगा कर ट्रेनों को निकाला जा रहा है। तीसरी और चौथी लाइन पर सामान्य गति से ट्रेन संचालन हो रहा है। विदित हो कि मंगलवार की रात करीब 8:03 बजे वृंदावन रोड अझई रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 1408/8 के निकट डॉउन मैंन लाइन पर कोयले से भरी मालगाड़ी संख्या पीएमआरबी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना के बाद अप डाउन की मुख्य लाइन के साथ साथ तीसरी और चौथी लाइन पर ट्रेन संचालन बंद हो गया था। हादसे की सूचना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे के करीब दो घंटे बाद 10:05 बजे चौथी लाइन पर ट्रेन संचाल...