कन्नौज, जून 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पौधरोपण अभियान की शुरूआत से पहले विकास खंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में पौधा लगाने के लिए गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए पौधरोपण का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इसके लिए मस्टर रोल जारी कर गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं। विकास खंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण अभियान चलाया जाना है। इसको लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए 2164 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने बताया कि 70 ग्राम पंचायतों का मस्टर रोल जारी हो चुका है, जहां पौधरोपण के लिए गड्ढा खुदवाए जाने का कार्य किया जा रहा है। 26 ग्राम पंचायतों का अभी तक मस्टर रोल जारी नहीं हो सका है। इसको लेकर संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया गया है। शीघ्र ...