घाटशिला, नवम्बर 12 -- बहरगोड़ा, संवाददाता। बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र की गुहियापाल पंचायत में विगत रात्रि चोरों ने लाखों के बिजली तार चोरी करने के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार, एनएच-18 किनारे स्थित महिषपुर चौक से लेकर जामबोनी मैदान तक लगभग 26 बिजली के खंभों पर लगे 11,000 वोल्ट के बिजली के तार को शातिर चोरों ने काट कर चुरा लिया। इतना ही नहीं चोरी के दौरान सीमेंट से बने कई बिजली के खंभों को भी तोड़ दिया गया है। इससे गुहियापाल पंचायत क्षेत्र के 15 गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ठंड के मौसम में जब वे सुबह उठे तो उन्होंने कटे हुए तार और टूटे हुए खंभे देखकर तुरंत ही बिजली विभाग को सूचना दी। वहीं, विद्युत आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को पेयजल, चार्जिंग और अन्य दैनिक...