जमशेदपुर, जुलाई 11 -- जमशेदपुर। 26 जुलाई को आदर्श सोसाइटी के नव निर्वाचित निदेशकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह जानकारी सोसाइटी के पूर्व सीईओ वाइएन यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद सभी को कार्यालय सौंप दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल उन्होंने ऑफिस को लाल कपड़ा लगाकर सील कर रखा है। इस मामले में नव निर्वाचित निदेशकों के नेता धनंजय डे का आरोप है कि उन लोगों को बैठक करने के लिए भी ऑफिस जाने से रोका जा रहा है। वहां पहरा लगा रखा है। हालांकि वाइएन यादव ने इस आरोप से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...