मोतिहारी, अगस्त 11 -- सुगौली, निसं। माकपा कार्यालय में रविवार को लोकल कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद एजाजुल हक़ ने व संचालन लोकल कमेटी मंत्री धनंजय पुरी ने किया। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि अब चुनाव पूर्व विशेष मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर सरकार दलितों, वंचितों का नाम काटने का प्रयास करने में लगी है। एनडीए की सरकार में आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो चुका है। अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है। बिना चढ़ावे के कोई भी सरकारी सहायता लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर लोग अब लाल झंडे के नीचे गोलबंद होने लगे हैं। लोगों में सरकार के प्रति घोर निराशा व आक्रोश व्याप्त है। वहीं अंचल मंत्री मुन्ना पूरी ने कहा कि इन्हीं सब समस्याओं को लेकर माकपा के साथी किसान सभा के ...