मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों की आयु सत्यापन प्रक्रिया का आयोजन 26 दिसंबर को गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) में किया जाएगा। यह प्रक्रिया केवल मेडिकल परीक्षण के माध्यम से संपन्न होगी, जिसके उपरांत खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौट जाएंगे। यूपीसीए ने संबंधित जोन/जनपदों को निर्देशित किया है कि चयनित अंडर-14 बालक खिलाड़ियों को 26 दिसंबर सुबह 11 बजे यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा (परी चौक के पास) में अनिवार्य रूप से उपस्थित कराया जाए। डीएसए सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि इसमें मंडल से मोहम्मद कैफ, हर्ष सिंह, सिद्धार्थ माथुर, मोहम्मद सेहरान और अब्दुल वहाब को चयन मेडिकल के लिए हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...