कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की विषम सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया है। विवि से संबद्ध कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा व औरैया स्थित 26 महाविद्यालयों को डिजिटल मूल्यांकन का केंद्र बनाया गया,जहां पहले दिन सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर की स्नातक व परास्नातक की 11,000 उत्तरपुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन प्रक्रिया सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चली। कड़ी निगरानी में शिक्षकों ने अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालने के बाद डिजिटल मूल्यांकन शुरू किया। शिक्षक को हर कॉपी के मूल्यांकन पर कम से कम तीन मिनट देना अनिवार्य है। इससे छात्रों की मेहनत का सही मूल्यांकन हो सकेगा। मूल्यांकन कार्य के लिए विवि प्रशासन ने बहु स्त...