अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर तृतीय की मुख्य परीक्षा/लिखित परीक्षा 29 जून को पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए जनपद में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 11 हजार से अधिक परीक्षा की सम्मिलित होंगे। जिले में परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा परीक्षा कराई जा रही है। इसके लिए कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज टांडा, जनता इंटर कॉलेज महरुआ गोला, गणेश कृष्णा जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर, सैयद बशीर नेशनल इंटर कॉलेज ब...