अंबेडकर नगर, जून 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित कनिष्क सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर तृतीय मुख्य लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। परीक्षा रविवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। 26 केंद्रों पर 11856 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को निर्विघ्न रूप से बिना किसी व्यवधान के सकुशल पूरी सुचिता, पवित्रता, विधि व्यवस्था में संचालित किए जाने के प्रति शासन एवं आयोग की प्रतिबद्धता के मद्देनजर परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता हेतु 26 परीक्षा केंद्रों पर 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टेटिक मजिस्...