नई दिल्ली, जुलाई 8 -- भारत की पैसेंजर व्हीकल मार्केट हर महीने नए उतार-चढ़ाव से गुजरती है। जून 2025 भी इससे अलग नहीं रहा। इस महीने की टॉप-10 कार बिक्री सूची में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात रही। जी हां, क्योंकि इस लिस्ट में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने दमदार वापसी करते हुए चौथे नंबर की पोजिशन हासिल की। अर्टिगा (Ertiga) ने यह साबित कर दिया कि वह आज भी देश की सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय 7-सीटर MPV है। आइए अन्य टॉप तीन मॉडलों के साथ मारुति अर्टिगा की बिक्री डिटेल पर भी नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- ई-विटारा में मजबूती के लिए मिलेगा ये खास हार्डवेयर, भारत में तैयार हो रहा पार्टटॉप पर कौन-कौन रहा? इस बार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने जबरदस्त वापसी की और टॉप पर कब्जा कर लिया, जिसकी कुल 15,786 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, इसमें पिछले सा...