नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारत में फैमिली कार खरीदते समय आज भी लोग ज्यादा सीटें, कम खर्च और भरोसेमंद ब्रांड को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। यही वजह है कि FY2025 में मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) CNG ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है। ये कार 2025 में देश के लोगों की सबसे पसंदीदा 7-सीटर CNG कार रही। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलCNG कारों का बढ़ता क्रेज FY2025 में भारत में कुल 45,29,913 कारों की बिक्री हुई, जिनमें से करीब 18.5% कारें CNG इंजन के साथ आईं। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और कम रनिंग कॉस्ट की चाह ने ग्राहकों को तेजी से CNG कारों की ओर मोड़ा है। मारुति अर्टिगा CNG का शानदार सेल्स रिकॉर्ड इसी बदलते ट्रेंड के बीच मारुति अर्टिगा (Marut...