नवादा, नवम्बर 5 -- नवादा। नवादा पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटे में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत विभिन्न मामलों में वांछित 26 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें मद्य निषेध से जुड़े मामले में 02 व अन्य मामले में गिरफ्तार 24 आरोपित शामिल हैं। वहीं छापेमारी के दौरान एक बाइक व 14 एलईडी बल्ब जब्त कर लिये गये। हिप्र --------- 70 लंबित मामलों का किया गया निष्पादन नवादा। जिले के विभिन्न थानों में लंबित 70 मामलों का मंगलवार को निष्पादन कर दिया गया। इनमें 68 वारंट व 02 कुर्की-जब्ती के मामले शामिल हैं। वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा इस दौरान थानावार लंबित मामलों की समीक्षा कर वारंट, इश्तेहार, कुर्की-जब्ती आदि मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये गये। हिप्र --------- 250 वाहनों की हुई जांच,10 हजार जुर्माना ...