लखीमपुरखीरी, जून 28 -- अजबापुर स्थित डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर और डिस्टिलरी यूनिट की ओर से पसगवां ब्लॉक की 26 आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत बनाने और बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किटों का वितरण किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एचआर हेड़ केएन राय ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि आप मन लगाकर कार्य करें। मिल हर कदम पर आपके साथ है। अजबापुर शुगर मिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पसगवां थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सोनकर, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट अजबापुर के केएन राय (अध्यक्ष, मानव संसाधन विभाग), गन्ना विभाग से अपर महाप्रबंधक (गन्ना)...