पूर्णिया, अगस्त 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज एक बार फिर पूर्णिया एयरपोर्ट का दौरा किया और चल रहे निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट की घेराबंदी और सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और सीधे तौर पर बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सांसद ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के स्तर पर एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है और 26 अगस्त से इंडिगो की तीन जगहों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि "सितंबर माह में हर हाल में पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी, जो पूर्णिया की जनता की जीत होगी। यह उनके सपनों का साकार होना है, जो उनके विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने बिहार सरकार से एय...