पूर्णिया, अक्टूबर 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। अब साउथ से भी सीमांचल कनेक्ट हो जायेगा। सीमांचल की जनता को छठ में डबल तोहफा मिल गया है। पूर्णिया से दिल्ली के बाद अब पूर्णिया से हैदराबाद के बीच हवाई सेवा की भी 26 अक्टूबर से शुरूआत हो रही है। टिकट की बुकिंग शुरू हो गयी है। इंडिगो की एयर बस रोजाना पूर्णिया से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली है। हैदराबाद से अपराह्न 12.15 में चलकर 02:25 में यह फ्लाइट पूर्णिया पहुंचेगी। फिर यही विमान दोपहर 3:25 में रवाना होकर शाम 5:50 में हैदराबाद पहुंचेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता पूर्व में ही स्पष्ट कर चुके थे कि पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए अक्टूबर से हवाई सेवा की शुरूआत हो जायेगी। दिल्ली के बाद अब हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू होने से न सिर्फ पूर्णिया बल्कि सीमांचल के लोगों में काफी खुशी है...