नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Karur Vysya Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक (KVB) के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने करूर वैश्य बैंक के लिए अपने आउटलुक को अपडेट किया है और बाय यानी 'खरीदें' की रेटिंग बरकरार रखी है। इसके लिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस संशोधित कर Rs.267 कर दिया है। बता दें कि शेयर की वर्तमान कीमत 210 रुपये के स्तर पर है। इस लिहाज से शेयर में 25% से ज्यादा की संभावित वृद्धि हो सकती है।क्या कहा ब्रोकरेज ने? ब्रोकरेज फर्म ने तकनीकी रूप से बट्टे खाते में डाली गई संपत्तियों (RTWO) से बैंक की मजबूत रिकवरी को अपने आकलन में एक प्रमुख कारक बताया है। बैंक का परिकलित रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) लगभग 1.7% था, जो अपने समकक्ष बैंकों में सबसे अधिक और बड़े निजी बैंकों के बराबर था। आईसी...