नई दिल्ली, जुलाई 28 -- BEL Q1 Result: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट Rs.969.13 करोड़ रहा। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के Rs.776.14 करोड़ की तुलना में 25% अधिक है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू Rs.4416.83 रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के Rs.4198.77 करोड़ की तुलना में 5.2% अधिक है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है और बाजार को आय में अच्छी वृद्धि की उम्मीद थी।74,859 करोड़ रुपये का ऑर्डर 1 जुलाई, 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक स्थिति 74,859 करोड़ रुपये थी। इसके बाद जुलाई में भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को लगातार ऑर्डर मिले। नवरत्न डिफेंस पीएसयू, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 25 जुलाई को भारतीय सेना को वायु रक्षा अग्नि कंट्रोल रडार प्रदान करने के लिए रक्षा ...