कुशीनगर, मार्च 6 -- कुशीनगर। रमजान का पवित्र महीना और होली के पर्व को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसकी तैयारियों में उच्चाधिकारियों से लगायत सिपाही, चौकीदार व होमगार्ड तक की जिम्मेदारी तय की गई है। जिले के सभी होलिका स्थलों को चिह्नित करके वहां के आयोजक का नाम व मोबाइल नंबर रिकार्ड में दर्ज किया गया है। वहीं संबंधित सिपाही की जिम्मेदारी तय कर होली दहन से लगायत होली का पर्व संपन्न होने तक हर पल अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। कुशीनगर में 22 थाना, 986 बीट व 144 हल्का के माध्यम से लॉ एडं ऑर्डर को मेंटेन किया जाता है। पुलिस विभाग ने जनपद में आयोजित होली पर्व को लेकर पहले से अलर्ट मोड में है। किसी प्रकार कोई चूक नहीं होने देना चाह रहा है। जिले के सभी 2597 होलिका स्थल का चयन किया है। इनमें 83 स्थलों को अति संवेदनशील की श्रेणी म...