बहराइच, सितम्बर 26 -- बहराइच। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में छात्रवृत्ति का हस्तान्तरण किया गया। बहराइच में गेंद घर स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का सजीव प्रसारण किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. खालिद एवं प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या मधु यादव थी। जनपद बहराइच में पिछड़ा वर्ग के कुल 91 विद्यालयों के 1561 छात्र/छात्राओं, अल्पसंख्यक वर्ग में 52 विद्यालयो के 351 छात्र/...