जमशेदपुर, मई 16 -- आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि. सोनारी के चुनाव में कुल 2595 मतदाता हिस्सा लेंगे। जिला प्रशासन ने मतदाता सूची को अंतिम रूप से फाइनल कर जिला के वेबसाइट, उपायुक्त कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय और सोसाइटी के कार्यालय में चिपका दिया है। इससे पूर्व पहली बार जब मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी तो यह संख्या 2518 थी। दावा-आपत्ति के बाद संख्या संशोधित होकर 2595 पहुंच गई। वैसे कुल 123 दावा-आपत्ति किये गये थे। स्क्रूटनी के बाद इनमें से 77 दावों को स्वीकार किया गया। बेहद विवादित रही इस सोसाइटी का चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। सुप्रीम अदालत ने उपायुक्त को चुनाव कराने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...