चाईबासा, अक्टूबर 30 -- झारखंड के रांची और चाईबासा में बच्चों को HIV संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गुरुवार को बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा ब्लड बैंक के तीन रक्तदाता HIV संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि 259 ब्लड डोनर्स में से एक डोनर परिवार के पांच सदस्य भी HIV से प्रभावित मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में जांच जारी है और उसके पूरे होने के बाद ही हम सटीक स्थिति बता पाएंगे। मंत्री ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, यह तुरंत पुष्टि करना मुश्किल है कि बच्चों में HIV संक्रमण ब्लड बैंक द्वारा दिए गए रक्त के कारण हुआ था या किसी और जरिए से वे संक्रमित हुए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए अंसानी ने कहा कि साल 2023 से 2025 के बीच चाईबासा ब्लड बैंक में कुल ...