संभल, जनवरी 13 -- सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 160 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी कर किसानों को राहत दी है। सरकार 2585 कुंतल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद करेगी। बीते वर्ष 2425रूपये कुंतल खरीद की गई थी गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से किसान खुश हैं लेकिन उनकी मांग है कि 3000 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य दिया जाना चाहिए था। जिससे महंगाई की मार खेल रहे किसानों को आर्थिक रूप से राहत मिलती। भारतीय किसान यूनियन असली के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि खाद बीज के दामों में जिस हिसाब से वृद्धि हुई है उसी हिसाब से गेहूं के समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया जाना चाहिए था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...