जामताड़ा, नवम्बर 2 -- 258 साल बाद बदला डाकघर का पता, झारखंड से अब बंगाल के अधीन आए तीन गांव मिहिजाम,प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के सालनपुर प्रखंड के डोमदाहा, काशीडंगाल और धानगुड़ी गांव आखिरकार अब अपने ही राज्य पश्चिम बंगाल के डाक सेवा दायरे में आ गए हैं। ब्रिटिश काल से लेकर अब तक ये तीनों गांव जामताड़ा जिले के मिहिजाम सब पोस्ट ऑफिस (पिन 815354) के अधीन थे। यानी बंगाल में रहकर भी झारखंड का पता, जिससे बंगाल के तीनों गांव के ग्रामीणों को डाक सेवा से संबंधित परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब भारत में डाक विभाग की स्थापना के 258 साल बाद इतिहास बदला है। इन गांवों को आधिकारिक रूप से पश्चिम बंगाल के हिंदुस्तान केबल्स पोस्ट ऑफिस (पिन 713335) के अधीन कर दिया गया है। अब मिलेगा सही पता, सही डाक सेवा बिना देरी के: हिंदुस्तान केबल्स पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर...