अररिया, दिसम्बर 5 -- अररिया, निज संवाददाता जिले में महादलित, दलित,अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा 07 दिसंबर को होगी।परीक्षा की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला सरक्षरता कार्यालय में बैठक हुवी।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रज्ञा श्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी प्रखंड के बीईओ, केआरपी शामिल हुए।जिले के 258 केंद्रों पर आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में जिले की 35 हजार 722 नवसाक्षर महिलाएं को शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित दिया गया है।यह परीक्षा दो सत्र 2024-25 और 2025-26 में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिए आयोजित होगी। यह परीक्षा नवसाक्षरों...