गाजीपुर, अगस्त 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। फैमिली आईडी नहीं बनवाने वाले शिक्षकों के खिलाफ बीएसए एक्शन मोड में है। वह मंगलवार को संबंधित कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए 2571 शिक्षकों का वेतन रोकने के लिए निर्देश जारी कर दिया। जिससे शिक्षकों में हडकंप मच गया। कहा कि जबतक शत प्रतिशत शिक्षकों की फैमिली आईडी नहीं बनेगी, तबतक संबंधित शिक्षकों के वेतन जारी नहीं किये जाएंगे। जनपद में 2256 परिषदीय सहित सहायता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं। अब इन विद्यालयों के 2571 शिक्षक फैमिली आईडी बनवाने में रूची नहीं ले रहे थे। जिसके बाद बीएसए ने इन शिक्षकों का वेतन रोकने के लिए निर्देश जारी कर दिया। बीएसए ने कहा कि शिक्षकों को अपनी-अपनी फैमिली आईडी बनवानी होगी। फैमिली आईडी बनवाकर एक सप्ताह के अंदर बीआरसी कार्यालय पर जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कह...