कुशीनगर, अप्रैल 20 -- कुशीनगर। बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर 2569 वीं त्रिविध पावनी बुद्ध जयंती मनाए जाने के लिए रविवार को म्यांमार बुद्ध विहार के पूजा सभागार में बैठक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष भिक्षु ज्ञानेश्वर करेंगे। महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में वर्ष 1919 से निरंतर त्रिविध पावनी बुद्ध जयंती मनाई जा रही है। इस साल बुद्ध जयंती 11 और 12 मई को मनाई जाएगी। जयंती के अवसर पर 11 मई को शाम चार बजे मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की लेटी प्रतिमा के समक्ष व परिसर में सैकड़ों की संख्या में बौद्ध भिक्षु,अ नुयायी व उपासक-उपासिकाएं विशेष पूजा अर्चना करेंगे। जयंती समारोह के दूसरे दिन 12 मई को सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। फिर महापरिनिर्वाण मंदिर में सूत्रपाठ, पूजा वंदना व भिक्षुओं को संघदान किया जाएगा। बुद्...