हापुड़, मई 29 -- जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 25652 बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी से जूते, मोजे, स्कूल ड्रेस की धनराशि भेज दी गई है। सभी अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये भेजे गए हैं। यह धनराशि जिले की तीनों तहसील के 65 हजार बच्चों के खाते में भेजी जानी है। परिषदीय सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष जूते, मोजे, स्कूल ड्रेस, स्टेशनरी की धनराशि 1200 रुपये भेजी जाती है। जिले के लगभग 65 हजार बच्चों को उक्त धनराशि मिलनी है। अब प्रथम बेच में जिले के 25652 बच्चों के अभिभावकों के खातों में उक्त धनराशि भेजी गई है। लखनऊ से डीबीटी के माध्यम से उक्त धनराशि भेजी गई है। शेष बच्चों को दूसरे बेच में धनराशि भेजी जायेगी। -एक अप्रैल से शुरू हुआ नया शैक्षिक सत्र हापुड़। जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों में नया ...