गिरडीह, नवम्बर 29 -- गिरिडीह। आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के विवाह भवन में एक दिवसीय शिविर लगा। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को अदावाकृत जमा राशियों की खोज, सत्यापन एवं दावा प्रक्रिया से अवगत करना और जमा राशियों को प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना था। शिविर में मौजूद लोगों को अदावाकृत जमा राशियों से संदर्भ में बताया गया। विभिन्न बैंकों के ग्राहक जिनकी अदावाकृत जमा राशियों का निपटारा हो चुका है उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रमुख बैंकों के स्टॉल शिविर में लगाए गए। 2.37 करोड़ की राशि का निपटान एक अक्तूबर से चल रहे इस अभियान में अबतक जिले के लगभग 2.37 करोड़ की राशि का निपटान विभिन्न बैंकों द्वारा किया गया है। अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा। बताया गया कि करीब 77.84 करोड़ की अदावाकृत जमा राशि जिले के 14...