लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उपभोक्ताओं में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर असंतोष लगातार बढ़ रहा है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में एक मीटर निर्माता कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए साइड ऑब्ज़र्वेशन में सामने आया है कि 255 बिजली उपभोक्ताओं ने अपना कनेक्शन स्थायी रूप से कटवा लिया है। इस रिपोर्ट के अनुसार बांदा, झांसी, कानपुर प्रथम और कानपुर द्वितीय जोन में 255 उपभोक्ताओं ने अपना बिजली कनेक्शन स्थायी रूप से कटवा लिया है। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अ‌वधेश कुमार वर्मा ने इस रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में कोई उपभोक्ता अगर स्वेच्छा से बिजली कनेक्शन कटवा रहा है तो यह बेहद गंभीर है और जांच का विषय है। वर्मा ने कहा कि सवाल यह है कि आखिर उपभोक्ता बिना बिजली के कैसे रह सकता है? क्या ऐसा अत्यधिक बिलों के दबाव के च...