भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के चार केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में गुरुवार को कुल 254 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 30 गैरहाजिर रहे। पहली पाली में समाजशास्त्र वोकेशनल के परीक्षार्थियों के लिए ट्रेड पेपर वन तथा दूसरी पाली में आर्ट्स संकाय के परीक्षार्थियों के राजनीति विज्ञान और वोकेशनल के परीक्षार्थियों के ट्रेड पेपर टू की परीक्षा हुई। पहली पाली में 43 ने परीक्षा दी और सात अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 211 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 23 गैरहाजिर रहे। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने बताया कि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त माहौल में चल रहा है। अब शुक्रवार को आर्ट्स संकायके परीक्षार्थियों की पहली पाली में गृह विज्ञान तथा दूसर...