बलरामपुर, नवम्बर 25 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के 146 बेसिक विधालयों के ढाई हजार छात्रों को बढ़ते ठंड के बावजूद स्वेटर जूता व स्कूली बैग नहीं मिल पाया है। मजबूरन छात्र घर के फटे पुराने कपड़ों में विद्यालय आने को मजबूर हैं। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में 89 प्राइमरी, 24 उच्च प्राइमरी, 33 कम्पोजिट विद्यालय, एक कस्तूरबा व एक लघु कृषक माध्यमिक विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में कुल 14612 छात्र पंजीकृत हैं। इनमें से 11786 छात्रों के अभिभावकों के खाते में शासन ने डीवीडी के माध्यम से प्रति छात्र 1200 रुपये भेज दिया गया है। इसके बाद 2526 छात्रों के अभिभावकों के खाते में पैसा अभी तक नहीं आया है। अभिभावकों के खाते में पैसा न आने पर अभिभावक अपने छात्रों के लिए स्वेटर, जूता मोजा व स्कूल बैग की खरीदारी नहीं कर सके। छात...