हापुड़, मार्च 7 -- मोदीनगर नगर रोड स्थित श्रीमति ब्रहमा देवी स्कूल के सभागार में जनपद में विभिन्न श्रेणियों में शराब की दुकानों का प्रमुख सचिव के.रविंद्र नायक के पर्यवेक्षण में ई-लाटरी प्रणाली के माध्मय से 254 दुकानों में से 252 दुकानों का आवंटन किया गया। गुरुवार को प्रमुख सचिव के.रविंद्र नायक के पर्यवेक्षण और डीएम प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें नामित सदस्य सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन मेरठ, जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त समिति ने जनपद की 243 देशी मदिरा दुकानों में से 241 दुकानों, समस्त 104 कम्पोजिट दुकानों, 7 माडल शाप दुकानों समेत 254 दुकानों में से 252 दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। जिसमें 77 ठेके ऐसे हैं जो महिलाओं के नाम से आवंटित हुए हैं। आबकारी विभाग ई-ला...