जामताड़ा, अप्रैल 17 -- 25136 किसानों को मिला कृषि ऋण माफी योजना का लाभ जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में कृषि विभाग (कृषि, आत्मा, उद्यान), मत्स्य, पशुपालन,गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गयी। मौके पर डीसी ने वर्षापात की स्थिति, एग्री स्मार्ट ग्राम योजना, रबी फसल, गरमा फसल आच्छादन, रबी बीज वितरण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला, फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना सहित पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन योजना आदि की समीक्षा की। उन्होने बताया कि माह जनवरी से मार्च 2025 तक सामान्य वर्षापात 50 एमएम के विरुद्ध वास्तविक वर्षापात 21.23 एमएम ही हुई है। वहीं रबी फसल आच्छादन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विरुद्ध वास्तविक आच्छादन में कमी रहने के कारण डीसी ने स...