अयोध्या, नवम्बर 3 -- भदरसा,संवाददाता। नन्दीग्राम भरतकुंड में आयोजित नन्दीग्राम महोत्सव में कथा का आयोजन होने के साथ 251 जड़ी-बूटियों से आहुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार से आई आल्या श्रीवास्तव की 'जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है अभी जी भरके देखा नहीं है' सहित अनेक रसधार लोकगीतों और भजनों की प्रस्तुतियों ने नंदीग्राम महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। नंदीग्राम महोत्सव में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों के बीच रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ नंदीग्राम महोत्सव के यज्ञाध्यक्ष भिखारी बाबा जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी के द्वारा भरत जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। दक्षिण मुखी भरत गुफा के महंत परमात्मा दास एवं बाल कथा व्यास संपूर्णानंद के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमला ...