लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- कस्बे के एक जनवरी से पांच जनवरी 2026 तक होने वाले 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार देर शाम गायत्री शक्तिपीठ निघासन में एक विचार गोष्ठी की गई। इसमें यज्ञ के प्रचार-प्रसार और इसके दौरान इसकी विभिन्न आंतरिक व्यवस्थाएं देखने आदि पर विचार किया गया। दीप जलाकर आरंभ हुई इस गोष्ठी में जिले के विभिन्न ब्लाकों के गायत्री परिवार के तमाम लोगों ने भाग लिया। पलिया के बोझवा निवासी विनय सिंह ने यज्ञशाला में पच्चीस समयदानी स्वयंसेवक देने का संकल्प लिया। बेलरायां के लक्ष्मीनारायण वर्मा ने अपनी टीम के साथ तन, मन, धन से यज्ञ में सहयोग करने का संकल्प लिया। धौरहरा ब्लाक के मुंशीलाल वर्मा ने जन संपर्क अभियान और शक्तिकलश पूजन में समय देने तथा ईसानगर ब्लाक के मुरलीधर वर्मा ने अपने क्षेत्र में कलश वितरण के अलावा शक्ति...