लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए शक्तिकलश सोमवार को हरिद्वार से निघासन पहुंचा। इसे लेने गए ढाई सौ कार्यकर्ताओं का रास्ते में स्वागत और कलश का पूजन किया गया। कलश के शक्तिपीठ पहुंचने के बाद कस्बे की प्रमुख सड़कों पर शोभायात्रा निकाली गई। गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद सिंह, रवींद्र यादव और दामोदर वर्मा ने बताया कि 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निघासन इलाके से ढाई सौ कार्यकर्ता शक्ति कलश लेने तीन बसों से शांतिकुंज हरिद्वार गए थे। वहां से कलश ला रहे इन कार्यकर्ताओं का मैलानी, पलिया, मझगईं, नौगवां और बम्हनपुर में जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही कलश का पूजन किया गया। कलश लेकर निघासन पहुंचे कार्यकर्ताओं का गायत्री परिवार के सदस्यों समेत अन्य श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। गायत्री शक्तिपीठ के सामने ए...