लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही 51 फिट ऊंचा धर्मध्वज स्तंभ लगाया गया। भूमि पूजन में आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ ही तमाम जन प्रतिनिधि शामिल हुए। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जनवरी 2026 में होने जा रहे 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर कस्बे की झंडी रोड पर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन समारोह में शांतिकुंज से आए टोलीनायक एवं प्रज्ञापुराण वक्ता श्यामबिहारी दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराते हुए यज्ञस्थल पर 51 फिट लंबा धर्मध्वज स्तंभ स्थापित कराया। उन्होंने कलश पूजन व पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ कराया। पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंजता रहा। इस दौरान श्यामबिहारी दुबे ने अपने संबोधन में गायत्री यज्ञ को केव...