नई दिल्ली, फरवरी 20 -- एक छोटी कंपनी गैमको लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी गैमको लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5:4 के रेशियो में बोनस शेयर देने की मंजूरी दी है। यानी, कंपनी अपने निवेशकों को हर 4 शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। गैमको लिमिटेड के शेयर गुरुवार को BSE में 6 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 80.90 रुपये पर बंद हुए हैं। 5 साल से कम में 2500% से ज्यादा उछल गए गैमको के शेयरगैमको लिमिटेड (Gamco Limited) के शेयर पिछले 5 साल से भी कम में 2524 पर्सेंट चढ़ गए हैं। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर 10 अगस्त 2020 को 3.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2025 को 80.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पि...