नई दिल्ली, मार्च 6 -- एक छोटी कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 13 पर्सेंट से अधिक उछलकर 37.83 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 5 साल में 25000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 15 पैसे से बढ़कर 37 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। 25000% से ज्यादा उछल गए हैं हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयर 30 मार्च 2020 को 15 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2025 को 37.83 रुपये पर बंद हुए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 25,120 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी...