गाजियाबाद, सितम्बर 18 -- बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 11 और 12 सितंबर की तड़के हुई गोलीबारी ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की STF ने मिलकर इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने के लिए कमर कस ली। पुलिस ने करीब 2500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक शूटर के लाल जूते ने अहम सुराग दिया। इस छोटी-सी डिटेल ने पुलिस को गैंगस्टरों तक पहुंचाया और बुधवार शाम गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में हुई ताबड़तोड़ मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश ढेर हो गए।शूटरों ने बरेली में मचाई थी दहशत 11 सितंबर की सुबह 4:15 बजे, जब बरेली की सड़कें नींद में डूबी थीं, दो बदमाश काली सुपर स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर दिशा के घर के बाहर पहुंचे और एक गोली दागी। अगली रात, 12 सितंबर को तड़के 3:33 बजे, सफेद अपाचे बाइक पर...