नई दिल्ली, जून 28 -- दिल्ली में तीनों स्तर पर भाजपा की सरकार है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई वादे किए गए, जिनमें महिलाओं को हर माह 2500 रुपये देने का वादा काफी चर्चाओं में रहा। हालांकि अभी तक इस स्कीम की पहली भी किस्त दिल्ली की महिलाओं के खाते में नहीं आई है। इसे लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने भरोसा दिलाते हुए क्या कुछ कहा है, साथ ही जानिए किस मु्द्दे को मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिकता बताया। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि हमारी पार्टी ने जनता से जो जो वादा किया है, उसको पूरा करेंगे। सीएम ने बताया कि हम कोई भी योजना बिना होमवर्क के बिना जांचे परखे नहीं करेंगे। 2500 वाली स्कीम के लिए हमने 5100 करोड़ रुपये का बजट भी रखा है। इसके लिए लगातार काम चल रहा है। सीएम ने इसे राशन का...