जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोंथालिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार का उद्देश्य छोटे व्यापारियों को सशक्त करना है। कैट के सदस्यों और सांसद विद्युतवरण महतो के साथ बाजारों का भ्रमण कर उपभोक्ताओं से यह जानने की कोशिश की गई कि जीएसटी संशोधन से उन्हें कितना लाभ मिल रहा है। सभी ने जीएसटी संशोधन पर प्रसन्नता व्यक्त की, लेकिन वस्त्र उपभोक्ताओं और वस्त्र विक्रेताओं ने खुशी के साथ-साथ समस्याओं का भी ज़िक्र किया। वर्तमान में 2500 रुपये तक के वस्त्रों पर 5% जीएसटी और 2500 रुपये से ऊपर के वस्त्रों पर 18% जीएसटी लगाया जा रहा है। इससे व्यापारियों के लिए कठिनाइयां हो रही हैं। वस्त्र उद्योग भारत रोजगार देने वाला उद्योग है। कैट ने सुझाव दिया है कि 2500 रुपये की...