नई दिल्ली, मार्च 2 -- दिल्ली की नई बीजेपी सरकार महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए देने की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू करेगी। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह प्रक्रिया एक महीने में संपन्न होगी। उसके बाद महिलाओं के खाते में पैसे आने लगेंगे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक कभी नहीं चाहेंगे कि विधानसभा चले। क्योंकि जब-जब विधानसभा चल रही है कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। कार्य हो रहे हैं। इसलिए हमारी कोशिश है कि विधानसभा का जो एक्सटेंडेड सत्र है वह अच्छे से चले और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएं। हम चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले और विपक्ष को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। महिलाओं को हर माह 2500 रुपए देने के बीजेपी के वादे पर मनोज तिवारी ने कहा कि 8 मार्च से इसकी कै...